इटारसी। मध्यप्रदेश के हृदय नगर इटारसी में पिछले आधा घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बड़ी बूंदों के साथ आसमान से पानी बरस रहा है, हालांकि बारिश बहुत तेज नहीं है, लेकिन बारिश होने से बाजार का माहौल भी बदल गया है।
आज शाम से आसमान पर छाये बादलों ने बरसना प्रारंभ कर दिया है, आधा घंटे से रुक-रुककर वर्षा हो रही है। बारिश की बूंदों के साथ मौसम में भी आंशिक ठंडक घुल गयी है। आज दिन में धूप के कारण मौसम में गर्मी थी, लेकिन शाम को आसमान पर छाये बादलों ने सूरज को ढंक लिया तथा शाम करीब 6 बजे के आसपास बूंदों ने बरसना प्रारंभ कर दिया और रुक-रुककर बारिश होने लगी है।