इटारसी। तीखी गर्मी से आंशिक राहत देने आज बूंदाबांदी हुई, गर्म हवाएं कुछ नर्म हो गयीं और हवाओं ने तेजी दिखायी साथ ही बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ नर्मदापुरम जिले में बौछारों धरती पर गिरीं। मध्यप्रदेश के लगभग प्रत्येक जिलों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश का मौसम विभाग का अनुमान है।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के आज के बुलेटिन में भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ और नर्मदापुरम में गरज-चमक के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ बारिश की संभावना जतायी है तो बैतूल में हवाओं की गति 60 से 70 किमी प्रति घंटे बतायी है। इसी तरह से हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच में भी कहीं तेज हवाओं और कहीं मध्यम हवाओं के साथ 14 मई तक बारिश के आसार बताये जा रहे हैं।
गुना, अशोकनगर, अनूपपुर में 12 एवं 13 मई को तो शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलॉ, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में 12 मई को बारिश बतायी गयी है। पांढुर्ना, बालाघाट, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, डिंडोरी में 16 मई तक बारिश के आसार हैं। कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह, सागर, जिलों में भी बारिश के आसार हैं।