अभी संभाग में बारिश के आसार, आएगी तापमान में और गिरावट

Post by: Poonam Soni

इटारसी। अभी बारिश के आसार बने हुए हैं और संभाग में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग की मानें तो अगले चौबीस घंटे में भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल, इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों में तथा सागर छतरपुर, टीकमगढ़ निवाड़ी, दमोह, सीधी और सिंगरौली जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम और उज्जैन जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने या चमकने की संभावना भी है।
पिछले चौबीस घंटे के मौसम को देखें तो इंदौर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, उज्जैन संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई तथा शेष संभागों के जिलों को मौसम मुख्यत: शुष्क रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!