इटारसी। शुरुआत में अच्छी बारिश के बाद अभी बहुत तेज बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है।
मौसम विभाग (Weather Department) ने जो संभावनाएं व्यक्ति की है, उसके अनुसार कुछ स्थानों पर वर्षा या बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने होशंगाबाद, इंदौर और भोपाल संभाग में वर्षा या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। इसी तरह कुछ स्थानों पर बिजली चमकने. या बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश के किसी भी हिस्से में भारी बारिश (Barish) की कोई चेतावनी जारी नहीं हुई है।