इटारसी। दक्षिण-पश्चिम मानसून मप्र के इंदौर संभाग के साथ ही उज्जैन संभाग और आसपास के जिलों में पहुंच चुका है और यहां होशंगाबाद जिले के अधिकांश हिस्से में तीन दिन अच्छी बारिश के बाद बीते दो दिन से बारिश का दौर थम गया है। पचमढ़ी और बैतूल में कुछ बारिश हो रही है।
पिछले चौबीस घंटे के दौरान होशंगाबाद संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। अगले चौबीस घंटे में होशंगाबाद संभाग के अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। संभाग में गरज के साथ बिजली चमकने, गिरने एवं 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।