मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में नववर्ष में नवरंग की इंद्रधनुषी छंटा

नव वर्ष की बेला में नान स्टॉप गतिविधियों में व्यस्त और मस्त हुए नागरिक और पर्यटक
नर्मदापुरम।
प्राकृतिक नजारे, सुहावने मौसम से सराबोर पचमढ़ी में पहली बार हुए नवरंग के तहत नान स्टाप कार्यक्रमों की श्रृंखला ने सैलानियों, व्यवसायियों व नागरिकों का मन जीत लिया है।

पचमढ़ी के नवरंग समारोह के अनेक आयोजन प्रात: से लेकर रात तक हो रहे हैं। नवरंग की इंद्रधनुषी छटा से सराबोर सतपुड़ा की रानी में नव वर्ष मनाने के लिए देश विदेश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए हजारों सैलानी प्रसन्न हैं। ये पर्यटक हंसी खुशी के साथ नवरंग के आयोजन में सहभागी बन रहे हैं।

पिछले दो दिन की तरह शनिवार 31 दिसंबर को भी सुबह के समय प्रदेश की सबसे ऊंची पर्वत श्रंखला धूपगढ़ की पहाड़ी पर सैलानियों, स्थानीय नागरिकों और आयोजकों के द्वारा योगाभ्यास, प्राणायाम व व्यायाम किए। आयोजन आयुष विभाग के प्रशिक्षितों के द्वारा किया गया। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के द्वारा सूर्य नमस्कार पार्क में फिटनेस के लिए जुंबा डांस के आयोजन में दो दिन से पर्यटक व नागरिक उत्साह के साथ थिरक रहे हैं। आज नव वर्ष की बेला में भी इन तमाम आयोजन में सहभागिता निभाने का मौका मिलेगा।

साईकिलिंग में शामिल हुए सैलानी

शनिवार को सुबह 8 बजे बड़ी संख्या में नागरिक व पर्यटक साईकिल के साथ तैयार हुए और हाट बाजार से साईकिलिंग की शुरूआत हुई जो पचमढ़ी के विभिन्न मार्गों व धूपगढ़ चौराहे सहित मुख्य मार्ग से होते हुए पुन: हाट बाजार पहुंचे जहां पर समापन हुआ।

प्रकृति से जुड़ाव बर्ड वाचिंग में सहभागिता

दूसरे दिन भी वर्ड वाचिंग के लिए पोलो ग्राउंड, वायसन लाज परिसर में अनेक नागरिकों पर्यटकों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों व वृक्षों के बीच कलरव करते हुए चिडिय़ाओं व अन्य पक्षियों, तितलियों का अवलोकन कर प्रकृति से जुड़ाव के नजारे का आनंद लिया।

हैरिटेज वाक – सूर्य नमस्कार पार्क से लेकर पचमढ़ी के विभिन्न स्थानों तक हैरिटेज वाक का आयोजन हुआ जिसमें स्थानीय नागरिकों के साथ सैलानियों ने हिस्सा लिया और पचमढ़ी के अदभुत प्राकृतिक सौंदर्य की जानकारी हासिल की।
स्टारगैजिंग – कड़ाके की सर्दी के बीच ओस के गिरते हुए वातावरण में आसमान के सितारों को निहारने के लिए कई लोगों ने रात में स्टारगैजिंग के तहत आकाशीय जानकारी से ओतप्रोत हुए। नागरिकों व पर्यटकों ने मौजूद स्टारगैजिंग के जानकारों से अपनी जिज्ञासा को शांत किया।

न्यू ईयर सेल्ब्रिेसन की धमा चौकड़ी

पचमड़ी में न्यू ईयर के सेलिब्रेसन के लिए आए पर्यटकों ने वर्ष 2022 की विदाई और न्यू ईयर 2023 के स्वागत की तैयारी की। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों में पर्यटकों ने हिस्सा लेकर खुशियां जाहिर की। बच्चों युवाओं महिलाओं में विशेष उत्साह बना हुआ है।

खान पान के साथ मनोरंजन

नव वर्ष के नवरंग में रंगारंग आयोजन के दौरान गरमागरम खान पान के आयटमों के आनंद के साथ अनेक तरह के जैविक व्यंजनों के स्वाद के साथ पचमढ़ी की सैर का आनंद लिया जा रहा है। पर्यटकों के द्वारा दिन में अपनी पसंद के पिकनिक स्पाट जाकर मौज मस्ती की जा रही है। इन कार्यक्रमों के दौरान जिला प्रशासन के अनेक अधिकारी जिनमें जिला पंचायत के सीईओ एसएस रावत, शिक्षा विभाग के अधिकारी, आयुष विभाग के अधिकारी, पर्यटन विकास विभाग के अधिकारी, होटलों के व्यवसायी व नागरिकों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!