
नर्मदा पुरम जिले में पिछले साल के मुकाबले अधिक हो गई वर्षा
- जिले में 1 जून से आज तक 1013.6 मिलीमीटर वर्षा
- गत वर्ष इसी अवधि में हुई थी 681.0 मिलीमीटर वर्षा
नर्मदापुरम। जिले में 1 जून 2023 से आज 29 जून 2023 को प्रात: 8.30 बजे तक 1013.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में 681.0 मिलीमीटर वर्षा हुई थी।
दिनांक 28 जून से 29 जून को प्रात: 8.30 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 4.2 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 0.5, इटारसी में 0.0 माखननगर में 3.0, सोहागपुर में 15.6, पिपरिया में 41.4, बनखेड़ी में 30.2, पचमढ़ी में 31.4, एवं तहसील डोलरिया में 2.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम ने बताया है कि 1 जून से 29 जून 2023 को प्रात: 8.30 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 78.3 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 32.0, इटारसी में 28.8, माखननगर में 36.0, सोहागपुर में 91.0, पिपरिया में 254.8, बनखेड़ी में 226.9, पचमढ़ी में 225.4 एवं डोलरिया तहसील में 40.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
जबकि गत वर्ष इसी अवधि में तहसील नर्मदापुरम में 106.4 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 43.0, इटारसी में 40.6, माखननगर में 79.0, सोहागपुर में 124.9 ,पिपरिया में 66.2 बनखेड़ी में 32.0, पचमढ़ी में 144.0 एवं तहसील डोलरिया में 44.9 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिलीमीटर है।