पूर्वी मध्यप्रदेश से फिर लौटेगा बारिश का दौर

पूर्वी मध्यप्रदेश से फिर लौटेगा बारिश का दौर

इटारसी। करीब एक सप्ताह लगातार आसमान पर छाए बादल छंटने के बाद बारिश थमी और चिलचिलाती धूप ने आज सोमवार को सारा दिन लोगों को गर्मी से परेशान कर रखा था। अचानक बारिश थमने और गर्मी से परेशान लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि पूर्वी मध्यप्रदेश (Eastern Madhya Pradesh) से एक बार फिर बारिश का दौर लौटेगा।

मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) का अनुमान है कि आगामी दो से तीन दिन में पूर्वी मध्यप्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होगी। अगले चौबीस घंटे के दौरान रीवा (Rewa), शहडोल संभाग (Shahdol Division) के जिलों में अनेक स्थानों पर, जबलपुर (Jabalpur) एवं उज्जैन संभाग (Ujjain Division) के जिलों में तथा खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिलों में कुछ स्थानों पर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा बुरहानपुर, खंडवा, ग्वालियर, दतिया जिलों में कहीं-कहीं वर्षा के आसार हैं।

इसके अलावा राजगढ़, गुना, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुरकलॉ, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक, वज्रपात, अल्पकालिक तेज हवाएं चलने की संभावना है। भोपाल (Bhopal) में बूंदाबांदी हो सकती है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: