होशंगाबाद। ग्राम रायपुर का फोरलेन से कनेक्टिविटी को लेकर आज ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर जीपी माली (Additional Collector GP Mali) को दिया। ग्रामीणों ने कनेक्टिविटी रोड को बारिश से पहले शुरू करने की मांग की।
ग्राम के शिवराज चंद्रोल ने बताया कि रोड न होने से बारिश में ग्रामवासियों के लिए विकट संकट आ जाएगा। बाढ़ में बचने के लिए कनेक्टिविटी रोड होना आवश्यक है। इस संबंध में अपर कलेक्टर ने नेशनल हाइवे के अधिकारियों सहित निर्माता कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की। श्री माली ने बताया कि एक कनेक्टिविटी रोड 10 दिन की टाइमलाइन में कंपनी तैयार करके देगी। बाकी तीन रास्तों के लिए एक हफ्ते में सर्वेयर टीम आकर निरीक्षण करेगी और रास्ते के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त भूमि अधिग्रहित की जाएगी। साथ ही निर्माता कंपनी एनकेसी (Producer Company NKC) के अधिकारियों से ग्रामीणों की आज बैठक में कंपनी के मैनेजर सुधीर शर्मा ने बताया कि 10 दिन में हम एक कनेक्टिविटी रोड का निर्माण कर देंगे। ज्ञापन और बैठक में पूर्व सरपंच तेजराम पटेल, रामभरोस गौर, मनोज गौर, अभिषेक पटेल, अशोक चंद्रोल, आयुष जैसवाल, सोनू पटेल, वीरेंद्र चंद्रोल, गुडफ़ चौहान आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।