मांझी जाति के लिए संसद में उठाई आवाज, समाज ने किया स्वागत

मांझी जाति के लिए संसद में उठाई आवाज, समाज ने किया स्वागत

इटारसी। संसद में प्रशनकाल में मांझी जाति (Manjhi Samaj) का मुद्दा उठाने पर रायकवार मांझी समाज ने राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी (Rajya Sabha MP Kailash Soni) का आभार व्यक्त किया है। मांझी समाज के सदस्य और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता कैलाश रायकवार ने कहा कि  सोनी ने राज्य सभा में मांझी समाज का मामला उठाया है। उन्होंने कहा कि मप्र पुनर्गठन अधिनियम 2000 की अनुसूची-8 के अंतर्गत मप्र अनुसूचित जनजाति की सूची क्रमांक-29 पर मांझी जाति अधिसूचित है, गठित विशेषज्ञ समिति के प्रतिवेदन उपरांत प्रमुख सचिव मप्र शासन जनजातीय कार्य विभाग द्वारा 29 अगस्त 2018 को मांझी जाति के समक्ष इस जनजाति में समाहित जातियों को अनुसूची में शामिल कर अधिसूचना जारी करने बाबत प्रस्ताव सचिव भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय को प्रेषित किया है। श्री सोनी ने इस मामले को उठाते हुए सभाति से इस पर तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

 

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!