राजा तिवारी बने जेडआरयूसीसी के सदस्य

राजा तिवारी बने जेडआरयूसीसी के सदस्य

इटारसी। सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh)ने उनके कट्टर समर्थक राजा तिवारी (Raja Tiwari) को पश्चिम मध्य रेलवे जोन उपयोगकर्ता सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया है। वे अब जीएम के साथ होने वाली बैठक में सांसद की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले वे डिवीजन रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य रह चुके हैं। जोनल रेलवे का मुख्यालय जबलपुर में है। इस महत्वपूर्ण पद पर इससे पहले नगर से पत्रकार प्रमोद पगारे और विजय दुबे काकूभाई रह चुके। श्री तिवारी की इस नियुक्ति पर उनके मित्रों, शुभचिंतकों ने उनको बधाई दी और शुभकामना व्यक्त करते हुए रेल क्षेत्र में उनकी सेवाओं के माध्यम से इटारसी सहित जिले को लाभ मिले, इसकी अपेक्षा व्यक्त की है।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!