रजक रत्न अवार्ड एवं प्रतिभा सम्मान 13 दिसंबर को

रजक रत्न अवार्ड एवं प्रतिभा सम्मान 13 दिसंबर को

इटारसी। रजक जन कल्याण ट्रस्ट (Rajak Jan Kalyan Trust) के तत्वावधान में रजक समाज (Rajak samaj) द्वारा रजक रत्न अवार्ड (Ratna Award) और प्रतिभा सम्मान समारोह 13 दिसंबर को होगा। यह निर्णय आज श्री हनुमान जी मन्दिर पोस्ट ऑफिस परिसर में हुई रजक समाज की बैठक में लिया गया।
इस बैठक में 2020 एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को नवंबर की जगह 13 दिसंबर दिन रविवार को आयोजित करने का निर्णय लिया। आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, अध्यक्ष रजक जनकल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश कन्नौजिया मुंबई होंगे। रजक रत्न अवार्ड रजक समाज को राष्ट्रीय स्तर पर खेल, कला, संस्कृति के क्षेत्र में गौरवान्वित करने वालों को एवं प्रतिभा सम्मान में नर्मदापुरम संभाग के कक्षा 10 एवं 12 वी परीक्षा में 80 फीसदी और उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण सत्र 2019-20 के छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव राजकुमार मालवीय, जिलाध्यक्ष कुलदीप मालवीय, रजक समाज नगर अध्यक्ष संजय बाथरी, समाजसेविका सोनिका कन्नौजिया, समाज सेवी मनोज मालवीय, वरिष्ठ श्याम बाथरी, चंदन बाथरी, लखपति मालवीय, जितेंद्र मालवीय, जित्तू एवं संजय मालवीय उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!