इटारसी। रजक समाज स्वच्छता के जनक संत गाडगे महाराज का जन्मोत्सव 23 फरवरी को उनके ही नाम से स्थापित चौराहे पर ऑडिटोरियम के पास मनायेगा।
संत गाडगे महाराज का जन्मोत्सव मनाने आज रजक समाज की बैठक हुई जिसमें स्वच्छता के जनक गाडगे महाराज के 147 वे जन्म उत्सव गाडगे महाराज चौराहे पर मनाने का सर्वसम्मति से फैसला लिया। कार्यक्रम का आयोजन समस्त रजक समाज मिलकर कर रहा है। सर्वप्रथम गाडगे महाराज की शोभायात्रा निकाली जाएगी। भंडारे का आयोजन दोपहर 12 बजे से होगा जिसमें समाज के साथ नगरवासियों से भी शामिल होने समाज ने अनुरोध किया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रजक समाज के नर्मदापुरम संभाग के अध्यक्ष अभिषेक कनौजिया, उपाध्यक्ष किशन मालवीय, राजकुमार मालवीय, अशोक मालवीय, सचिव संजय मनवारे, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र बाथरी, लोकेश मालवीय, अमित मनवारे, गौरव बाथव, संतोष श्रीवास, चंदन बाथरी, संजय मालवीय, मनोज मालवीय, महेश उदयपुरे, महेश बाथरी, महेंद्र मालवीय, हर्ष भारती, हरीश बाथरी, बबलू तिलोटिया, शंकरलाल कनोजिया, रिखी राम भारती एवं समाज के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।