रजक समाज ने विधायक को दिया प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन

Post by: Rohit Nage

Rajak Samaj gave memorandum to the MLA in the name of Prime Minister
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। अखिल भारतीय रजक महासंघ ने 23 फरवरी को संतश्री गाडगे महाराज की जयंती पर अवकाश की मांग और गाडगे महाराज की जीवन को पाठ्य पुस्तक में शामिल कराने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा को आज दिया।

एबीडीएम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार मालवीय ने बताया कि एक अभियान संत गाडगे महाराज के नाम के तहत प्रधानमंत्री के नाम का एक ज्ञापन आज प्रात: 10:30 बजे विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा को उनके निवास कार्यालय पर दिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार मालवीय, जिलाध्यक्ष संजय बाथरी, प्रमोद मालवीय, पप्पू मालवीय, रामजीवन बनोरिया, रामेश्वर मनवारे, हरीश बाथरी, संदीप तिलोतिया, राजशेखर भगोरिया सहित सामाजिक जन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!