इटारसी। युवा रजक समाज सेवा समिति जबलपुर महानगर द्वारा आयोजित संपूर्ण रजक समाज का छठवा युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं निशुल्क आदर्श विवाह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 10 जोड़े का सामूहिक विवाह, लगभग 250 युवक-युवती पंजीयन परिचय साथ ही सांस्कृतिक आयोजन हुआ।
इस आयोजन की विगत 5 वर्षों से भव्यता पूर्ण संपन्न के साथ छठवें वर्ष में सफलता पर इटारसी नगर के समाजसेवी राजकुमार मालवीय के महत्वपूर्ण योगदान पर सम्मानित किया गया।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में महेश ढालिया अध्यक्ष रजक कल्याण बोर्ड मध्य प्रदेश एवं विशेष अतिथि जगतपाल सिंह अन्न महापौर जबलपुर विशेष अतिथि उपस्थित रहे। अपने सम्मान पर राजकुमार रजक ने नगर अध्यक्ष विवेक रजक एवं मार्गदर्शक भागवत रजक का विशेष रूप से आभार किया।