इटारसी। संत श्री गाडगे बाबा रजक समाजसेवा संघ एवं मैरिज ब्यूरो के तत्वावधान में रजक समाज का प्रांतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 30 अप्रैल, रविवार को भोपाल में आयोजित होगा। आयोजन के लिए रजक समाज की बैठक हुई।
रजक समाज के राजकुमार मालवीय ने बताया कि 14 वर्षों से सफल परिचय सम्मेलन हो रहे हैं। इस वर्ष भी 30 अप्रैल 2023, दिन रविवार को संत श्री गाडगे बाबा रजक समाज सेवा संघ एवं (मैरिज ब्यूरो) के तत्वावधान में 15 वॉ प्रांतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन की जानकारी आज हुई रजक समाज की बैठक में दी गई।
बैठक में मुख्य रूप से राजकुमार मालवीय, संजय बाथरी, हरीश मनवारे, संजय मालवीय, जितेंद्र बाथरी, योगेश बाथरी, अमन बाथरी, समाजसेवी मनोज मालवीय सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।