इटारसी। स्पीक मैके चैप्टर इटारसी द्वारा जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल में राजस्थानी लोक संगीत का कार्यक्रम आयोजित हुआ। सरस्वती पूजन एवं स्वागत की परंपरा के पश्चात कार्यक्रम में रोजे खान एवं उनके समूह सदस्यों द्वारा, केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश, नींबू लाई दो, दमा दम मस्त कलंदर और छाप तिलक सब छीनी रे, मोसे नैना मिलाके की अप्रतिम प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों के मध्य लीला देवी ने भवाई नृत्य एवं रेखा ने कालबेलिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।
समूह में करताल एवं मोरचंग पर देबू खान, सारंगी पर हुसैन खान, कोरस पर आयूब खान, ढोलक पर भुट्टे खान एवं सहयोगी के रूप में भूत दास ने शिरकत की। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में हेमंत शुक्ला, अध्यक्ष स्पीक मैके, डॉ. नीरज जैन अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति, शासकीय एमजीएम पीजी कॉलेज एवं राहुल चौरे नवनिर्वाचित नगर मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, वरिष्ठ जम्मू सिंह उप्पल और स्पीक मैके समन्वयक सुनील बाजपेई तथा रितेश शर्मा उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित अतिथियों और कलाकारों का स्वागत और सम्मान स्कूल संचालक मो जाफर सिद्दीकी, मनीता सिद्दीकी और प्राचार्य विशाल शुक्ला ने किया। सभी विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुतियों पर ताल के साथ अपनी करतल ध्वनि को मिलाकर इस कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की निर्देशिका मनीता सिद्दीकी ने किया।