ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच राजेन्द्र क्लब का विदिशा से

Post by: Aakash Katare

इटारसी। चियर्स क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (All India Leather Ball Cricket Championship) का आयोजन कल 29 जनवरी से प्रारंभ होगा। आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर है।

प्रतियोगिता का पहला मैच कल दोपहर 12:30 बजे होगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले, तहसीलदार राजीव कहार,  टीआई रामस्नेह चौहान रहेंगे।

ऑल इंडिया लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट (All India Leather Ball Cricket Championship) में पहला मैच राजेन्द्र क्लब और विदिशा के मध्य दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा। आज मैदान की तैयारी में गेंद मैदान से बाहर न जाए इसके लिए शेड के ऊपर जालियां लगाई गयीं। पिच को समतल करने रोलर चलाया गया है।

सोमवार को सुबह 8:30 बजे पहला मैच जबलपुर और रिलायंस क्रिकेट क्लब इटारसी के मध्य, दूसरा मैच सुम्मी फैंस क्लब और जीनियस क्रिकेट क्लब इटारसी के मध्य दोपहर 1 बजे से, मंगलवार को पहला मैच सुबह 8:30 बजे से सिंसियर क्लब इटारसी और सीएंडडब्ल्यू इटारसी के मध्य तथा दूसरा मैच कानपुर और लक्ष्य क्लब इटारसी के मध्य दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!