राजेन्द्र क्रिकेट अकादमी पहुंची अंडर-15 के फाइनल में

Post by: Rohit Nage

Rajendra Cricket Academy reached the final of Under-15

इटारसी। इटारसी क्रिकेट संघ के तत्वावधान में एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित अंडर-15 लेदर बॉल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल मैदान पर खेला जा रहा है। पहले सेमीफाइनल मैच में जीसीए क्रिकेट अकादमी नर्मदापुरम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.2 ओवर में 157 रन बनाकर आउट हो गई। उज्ज्वल ने 31, यश ने 26, आरूष ने 24 रन बनाए।

राजेन्द्र क्रिकेट अकादमी से दिव्यांश गालर ने 2, अथर्व ने 2, अंकुश ने 2 विकेट लिए। जवाब में राजेन्द्र क्रिकेट अकादमी ने 23.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। दिव्यांश गालर ने 42, चिराग ने 27 रन अथर्व ने 19 रन बनाए। आयुष और प्रज्ञान ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच दिव्यांश गालर को चुना गया। मुख्य अतिथि शहर के पत्रकार थे।

कमेंट्रेटर राकेश पांडे, इटारसी क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल जग्गी, सचिव अमित जायसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल राठी, जितेन्द्र ओझा, स्कूल डायरेक्टर रश्मीत सिंह जग्गी, प्राचार्य श्रीमती वर्षा नायडू, अचला दुबे, सोनू पटेल,पवन विश्वकर्मा अतुल राठौर ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कराया। अंपायर हरीश हनोतिया, राजीव दुबे थे। ऑन लाइन स्कोरिंग प्रत्युष नामदेव और दिव्यांश खरे ने की।

error: Content is protected !!