इटारसी। इटारसी क्रिकेट संघ के तत्वावधान में एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर आयोजित अंडर-15 लेदर बॉल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में राजेन्द्र क्रिकेट अकादमी इटारसी ने जीतकर पहली बार हुए आयोजन का विजेता बनने का गौरव हासिल किया। आज फाइनल मैच में जीनियस क्रिकेट अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में आल आउट हो गई।
110 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजेन्द्र क्रिकेट अकादमी ने इसे महज 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। जलज ने 21 और आयाम अग्रवाल ने 14 रनों का योगदान दिया। दिव्यांश गालर ने 3, अंकुश सराठे ने 3, रूपेश सिंह ने 2 विकेट लिए। राजेन्द्र क्रिकेट अकादमी के दिव्यांश गालर ने नाबाद 48 रन, काव्य ने 19, लकी मालवीय ने 18 रनों का योगदान दिया। जीनियस के सोहम ने 2, आरूष ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच दिव्यांश गालर को दिया गया।
समापन दिवस के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीतासरन शमा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, भाजपा पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष जय किशोर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित, संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनुराग मिश्रा, पार्षद राहुल प्रधान, व्यावसायी हेमंत शुक्ला, विनोद वारसे थे। कमेंट्रेटर संजय मनवारे, इटारसी क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल जग्गी, सचिव अमित जायसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल राठी, जितेन्द्र ओझा, स्कूल डायरेक्टर रश्मीत सिंह जग्गी, प्राचार्य श्रीमती वर्षा नायडू, रीतेश पटेल, शंकर गेलानी, पूर्व पार्षद नरेश चौहान, अतुल राठौर, अचला दुबे, राजीव दुबे ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कराया। अंपायर हरीश हनोतिया और उत्तम खाड़े थे। ऑन लाइन स्कोरिंग कपिल सिंगारे और ऑफ लाइन स्कोरिंग सुदेश वाजपेई ने की।