- – तुरंत काम कराने पर अड़ा राजपूत समाज, अध्यक्ष ने फौरन भेजा सब इंजीनियर को
- – महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने काम शुरू नहीं होने से भडका राजपूत समाज
इटारसी। राजपूत समाज के अग्रज आराध्य महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित होना है। इसके लिए पिछले 10 महीने पहले भूमि पूजन हुआ था लेकिन काम अभी तक शुरू नहीं हुआ। इस बात पर भड़के राजपूत ने आज नगर पालिका में धरना दिया और नगर पालिका कार्यालय का घेराव किया। राजपूत समाज के वरिष्ठ एवं युवा सरला मंगल भवन में एकत्र हुए। यहां से बाइकों पर सवार होकर विरोध जुलूस निकाला और फिर नगर पालिका पहुंचे। यहां जय भवानी, जय महाराणा के नारे लगाते हुए नगर पालिका अध्यक्ष के चैंबर तक पहुंचे। यहां राजपूत समाज ने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे का घेराव किया और चैंबर के सामने ही बैठकर धरना शुरू कर दिया।
अध्यक्ष भी बैठ गए जमीन पर
नगर पालिका अध्यक्ष के चैंबर के सामने बैठे राजपूत समाज के लोगों के साथ आकर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे भी नीचे जमीन पर बैठ गए और राजपूत समाज के लोगों की बात सुनी। जब राजपूत समाज के लोग इस बात पर अड़ गए कि अभी काम शुरू होना चाहिए तो उन्होंने तुरंत सब इंजीनियर आदित्य पाण्डे को निर्देश दिए कि मौके पर पहुंचकर ले आउट डालें। इस दौरान नारायण सिंह राजपूत, नरेन्द्र सिंह राजपूत, कमल सिंह सोलंकी, उमेश सिंह बैस, बलदेव सिंह, लक्ष्मण सिंह बैस, भारत सिंह, प्रकाश राजपूत, छत्रपाल सिंह राजपूत, रमन सिंह, हरिशंकर बैस, सीमा भदौरिया सहित राजपूत समाज के युवक मौजूद थे।

भडक गए दोनों पक्ष
नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे अचानक भड़क गए। इसके बाद लखन बैस और गोल्डी बैस ने कहा कि तैश नहीं बताएं बाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे की बात सुनी और मामला शांत हो गया। दरअसल राजपूत समाज के किसी व्यक्ति ने यह कह दिया था कि चूना डालकर चूना मत लगा देना, इस बात पर अध्यक्ष नाराज हो गए।
10 महीने पहले हुआ था भूमि पूजन
महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लिए पुरानी इटारसी के एसबीआई बैंक तिराहा प्रस्तावित है। यहां 4 दिसंबर 2022 को भूमिपूजन किया गया था लेकिन आज तक वहां काम शुरू नहीं हुआ था। शुक्रवार को धरना प्रदर्शन के बाद ले आउट डाला गया है।
जल्द काम शुरू कराएंगे
प्रस्ताव स्वीकृत है। आज ले आउट करा दिया है जल्द ही काम शुरू करा दिया जाएगा। इस काम में आचार संहिता की शर्त आड़े नहीं आएगी क्योंकि यह काम पहले से ही स्वीकृत है।
पंकज चौरे, अध्यक्ष नगर पालिका इटारसी