इटारसी। राजपूत समाज कल दोपहर 12 बजे नगर पालिका का घेराव करेगा। समाज के सदस्य इससे पूर्व सरला मंगल भवन में एकत्र होंगे फिर सामूहिक रूप से नगर पालिका कार्यालय पहुंचेंगे।
उल्लेखनीय है कि राजपूत समाज महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थल का निर्माण नहीं होने और वहां से अब तक ट्रांसफार्मर नहीं हटने से नाराज है। समाज का कहना है कि 4 दिसंबर को विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा एवं नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने एसबीआई चौराहा पुरानी इटारसी में भूमिपूजन किया था। इसके बाद से आज तक कोई काम नहीं हुआ है।
नगर पालिका में बार-बार आवेदन एवं आग्रह करने के बाद भी आज तक मूर्ति स्थल से न तो ट्रांसफार्मर का स्थानांतरण किया, ना मूर्ति स्थल पर मूर्ति को रखने का प्लेटफार्म तैयार किया। अब आचार संहिता भी लगने वाली है। नगर प्रशासन के इस रवैये से समाजजनों में आक्रोश है।