वरिष्ठ नागरिक मंच के चुनाव में राजपूत अध्यक्ष निर्वाचित

इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच की वर्ष 2023/24 की नवीन कार्यकारिणी का चुनाव निर्वाचन अधिकारी सुशील शर्मा के मार्गदर्शन में गोठी धर्मशाला में सर्वसम्मति से हुआ।

नवीन कार्यकारिणी में मदन सिंह राजपूत अध्यक्ष, चंद्रप्रभा ठाकुर उपाध्यक्ष, मोहन भाई पटेल सचिव, अशोक कश्यप सहसचिव, उषा चिमानिया कोषाध्यक्ष, राज कुमार दुबे संगठन के प्रवक्ता निर्वाचित हुए। निवृतमान अध्यक्ष एनआर अग्रवाल ने नई कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई दी।

कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ ज्ञानेंद्र पांडे ,अशोक सक्सेना, अनिरुद्ध शुक्ला, एनआर अग्रवाल, एनपी चिमानिया, एस के शर्मा, डॉ विनोद सीरिया, टीआर चौलकर, विजय मंडलोई शिवनारायण बुधौलिया, सुधीर गोठी, केके गुप्ता, घनश्याम दास मित्तल एवं आशा अग्रवाल निर्वाचित हुए।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: