
तिलक सिंदूर में हुई राजपूत करणी सेना की बैठक
इटारसी। आज तिलक सिंदूर में श्री राजपूत करणी सेना के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राजपूत करणी सेना द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।बैठक में सभी को बताया गया कि किस तरह हमें संगठन का विस्तार करना है। श्री राजपूत करणी सेना अमाडा द्वारा स्नेह भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला मंत्री भीलाखेड़ी से अमर सिंह सोलंकी, डोलरिया से राहुल सिंह राजपूत को बनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से संभाग संयोजक अखिलेश सोलंकी, संभाग उपाध्यक्ष अजय सिंह राजपूत, जिला महामंत्री नितिन राजपूत, नवीन सिंह राजपूत, अजय तोमर, संतोष राजपूत, शिवा राजपूत, गौरव राजपूत और संगठन के वरिष्ठ कनिष्ट कार्यकर्ता उपस्थित रहे।