
राजपूत क्षत्राणी 8 मई को करेंगी सांस्कृतिक आयोजन
इटारसी। राजपूत समाज महाराणा प्रताप जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। जयंती आयोजन से एक दिन पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
क्षत्राणी इकाई द्वारा महाराणा प्रताप जयंती के एक दिन पूर्व 8 मई को सांस्कृतिक आयोजन के अंतर्गत चार प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करने की जाएगी इसके अंतर्गत ऑडिटोरियम में फैंसी ड्रेस, तलवारबाजी, डांस और गायन प्रतियोगिता होगी। तीनों ही प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर ग्रुप होंगे।
सभी छात्रणियों ने इन प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा सामाजिक बंधुओं को भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 9926446211, 9131009957, 9617908686, 9302304448 के अलावा नृत्य के लिए 9893546717, 9755719199, 989381794, गायन के लिए 7828859021, 9893134878, 7000791488, फैंसी ड्रेस के लिए 9827861599, 7874890899, 8234026515 पर संपर्क किया जा सकता है।
9 मई को महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में शस्त्र पूजन और शोभायात्रा निकाली जाएगी।