इटारसी। राजपूत समाज 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती मनायेगा। आयोजन के संबंध में सरला मंगल भवन में हुई समाज की बैठक में चर्चा करके कार्यक्रम तय किया गया।
आज राजपूत समाज इटारसी द्वारा महाराणा प्रताप जयंती 9 मई के आयोजन के संबंध में सरला मंगल भवन में हुई बैठक में समाज के वरिष्ठ जन एवं मातृशक्ति और युवा राजपूत उपस्थित रहे। बैठक में सर्व सहमति से 2 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई।
इसके अनुसार 08 मई को राजपूत युवाओं द्वारा वाहन रैली निकाली जाएगी। इसी दिन महिला शक्ति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। 09 मई को पुरस्कार वितरण महा आरती के एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के पश्चात भोजन प्रसादी के बाद समापन होगा।