इटारसी। राजपूत समाज के तत्वावधान में 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती मनायी जाएगी। जयंती महोत्सव दो दिवसीय होगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, चल समारोह, वाहन रैली, शस्त्र पूजन और महाआरती के आयोजन होंगे।
पहले दिन 8 मई, सोमवार को दोपहर 12 बजे से ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसी दिन शाम को 2 बजे से वाहन रैली निकाली जाएगी जो महाराणा प्रताप तिराहा पुरानी इटारसी से ओवरब्रिज होते हुए विभिन्न मार्गों से पोर्टरखोली स्थित हनुमान मंदिर में संपन्न होगी।
दूसरे दिन 9 मई मंगलवार को दोपहर 2 बजे से ऑडिटोरियम में शस्त्रपूजन, शाम 4 बजे से शांतिभवन से शौर्य चल समारोह निकाला जाएगा। इसी दिन शांतिभवन में शाम 7 बजे से समाज के लोगों का स्नेह भोज का आयोजन होगा।