राजवीर जम्मू कश्मीर में करेंगे मध्यप्रदेश फुटबाल टीम का नेतृत्व

Post by: Rohit Nage

Rajveer will lead Madhya Pradesh football team in Jammu and Kashmir
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। नगर के फुटबाल खिलाड़ी राजवीर सोनिया 68 वी अंडर-17 राष्ट्रीय शालेय फुटबाल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की फुटबाल टीम का नेतृत्व करेंगे। राजवीर की इस उपलब्धि पर उनकी टीम और साथी फुटबाल खिलाडिय़ों ने उनको शुभकामनाएं दी हैं।

68 वी अंडर-17 राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता जम्मू-कश्मीर में 30 नवबर से 04 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में न्यूयार्ड इटारसी के निवासी एवं कमला देवी स्कूल भोपाल के राजवीर सोनिया मध्यप्रदेश टीम में कप्तान के लिए चयन हुआ है।

इस उपलब्धि पर नव जाग्रति फुटबाल क्लब के सचिव आशीष डेविड, कोषाध्यक्ष महेश राजपूत, मैनेजर उदित राजपूत, मयूर चांदवे, राजवीर सोनिया के पिता बलराम सोनिया, जिला फुटबॉल संघ के सचिव दीपक परदेशी एवं क्लब के सभी खिलाड़ी साथियों ने उन्हें जम्मू कश्मीर प्रतियोगिता के लिए रवाना किया एवं शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!