---Advertisement---
Learn Tally Prime

राज्यसभा सांसद ने सुनी समस्या, हल कराने का दिया आश्वासन

By
On:
Follow Us

इटारसी। राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया आयुध निर्माणी इटारसी के दौरे के दौरान वहां चल रही कुछ समस्याओं के विषय में वहां के भारतीय मजदूर संघ कर्मचारी नेताओं एवं उनके परिवारों से ने चर्चा की। श्रीमती नारोलिया ने सभी बिंदुओ को विस्तार से सुना और उन पर प्रशासन से चर्चा कर हल कराने का आश्वासन दिया।

श्रीमती नारोलिया ने आयुध निर्माणी इटारसी के मुख्य महाप्रबंधक एवं बीएमएस यूनियन के पदाधिकारी के साथ इन सभी विषय पर चर्चा की।
बंदरों की समस्या के लिए 8 मार्च 2025 को राज्यसभा सांसद के माध्यम से एक बैठक होगी, जिसमें आयुध निर्माणी प्रशासन, वन विभाग एवं सिविल अथॉरिटी के अधिकारियों और बीएमएस यूनियन से चर्चा होना सुनिश्चित हुआ है।

आयुध निर्माणी की स्वच्छता के विषय में भी आयुध प्रशासन को सांसद ने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के लक्ष्य को पूर्ण किया जाए। निर्माणी में कार्यरत कर्मचारियों को अवकाश दिवस में कार्य करने पर तीन दिवस के अंदर आफ लेने की बाध्यता को समाप्त करने के लिए करने के लिए आयुध निर्माणी प्रशासन को फैक्ट्री इंस्पेक्टर भोपाल से पत्राचार करने के लिए निर्देशित किया।

श्रीमती नारोलिया ने अनुकंपा नियुक्ति वाले मामले में रक्षा मंत्रालय में चर्चा कर हल करवाने का आश्वासन दिया। आयुध निर्माणी इटारसी रक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाली महत्वपूर्ण निर्माणी है इसके कार्य की गंभीरता को समझते हुए निर्माणी अस्पताल में बर्न यूनिट का होना अति आवश्यक है, इस विषय में राज्यसभा सांसद द्वारा मुख्य महाप्रबंधक उपस्थित अधिकारी और बीएमएस यूनियन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि उचित स्तर पर चर्चा कर निर्माणी में बर्न यूनिट की स्थापना करने का प्रयास करूंगी।

आयुध निर्माणी परिसर स्थित मार्केट पर चर्चा के दौरान यह विषय आया कि छत टूटी हुई है एवं किराया भी अधिक वसूला जा रहा है, मार्केट को सुव्यवस्थित किया जाए। इस विषय को लेकर सांसद ने मुख्य महाप्रबंधक को निर्देश देते हुए सूचित करने का आदेश दिया।
कार्यक्रम में राजा तिवारी, विकास नारोलिया, सोनू दीक्षित, उमेश पटेल, यूनियन की ओर से अमित बाजपेई, कुलदीप चौधरी, अतुल सिंह, कृष्णा शर्मा योगेश पटेल, राजेश रोशन, अनिल कुमार, सुखविंदर सिंह, नरेंद्र मेघवाल, सावन सिंह रावत एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity
error: Content is protected !!