जयस्तंभ चौक पर सज गया राखी का बाजार

इटारसी। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को रेशम की डोर से मजबूती से बांधने वाला त्योहार रक्षाबंधन (Rakshbandshan Festival) के लिए बाजार में दुकानें सज गयी हैं। इस बार जयस्तंभ क्षेत्र को त्योहारी बाजार से मुक्त नहीं रखा गया है। सावन में बरसने वाला पानी त्योहारी बाजार में व्यवधान न डाले, इसलिए महात्मा गांधी मार्ग पर ही राखी की दुकानें लगाने के लिए स्थान तय किया है। आरएमएस चौराह से जयस्तंभ के पास तक राखी की दुकानें लगाने के लिए जगह दी गयी है।
राखी की दुकानें यहां तैयार हो गयीं और इन पर ग्राहकी भी होने लगी है। नगर के अलावा ग्रामीण अंचलों से भी राखी के खरीदार आना प्रारंभ हो गये हैं और इसी कारण से अन्य दिनों की अपेक्षा बाजार में भीड़ बढ़ी है। रविवार 22 अगस्त को रक्षा बंधन मनाया जाएगा। बाजार में राखी के अलावा रूमाल, मिठाई और राखी में लगने वाली हर सामग्री की दुकानें सज चुकी हैं। हालांकि अभी त्योहार की ग्राहकी में बहुत अधिक उठाव नहीं है। व्यापारियों का मानना है कि आजकल हर त्योहार में ऐसा ही चलन हो गया है कि त्योहार के दिन या एक दिन पूर्व ही बाजार में उठाव आता है।
ये है फिलहाल समस्या
त्योहारी बाजार को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) का मानना है कि एमजी मार्ग पर दुकानें लगाने का मकसद दुकानदार और ग्राहकों को कीचड़ की परेषानी से निजात दिलाना है। इस मार्ग पर सीमेंटीकरण होने से कीचड़ नहीं होती है, अतः यहां दुकानें लगाने के लिए जगह मुहैया करायी गयी है। लेकिन, वे मानते हैं कि यहां पार्किंग की समस्या आने लगी है, त्योहार वाले दिन यह परेषानी बढ़ सकती है। इस जगह दुकानों के अलावा यदि और जरूरत पड़ी तो वैकल्पिक जगह की तलाष भी की जाएगी। पार्किंग के लिए भी स्थान का चयन किया जाएगा, ताकि बाजार में वाहन आने से व्यवस्था न बिगड़े।