इटारसी। बचपन ए प्ले स्कूल और नोबल हाइट्स पब्लिक स्कूल में बच्चों ने राखी का त्योहार उत्साहित होकर मनाया। इस उत्सव में आज रंग बिरंगी राखियां छोटी छोटी बालिकाओं ने अपने भाई के हाथों पर बांध, माथे पर तिलक, हाथों में नारियल और मिठाई खिलाकर त्योहार को प्यार से मनाया।


कार्यक्रम में भाई बहनों के प्यार से संबंधित पपेट शो और रोल प्ले शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। बच्चों को राखी की थाली सजाना, राखी बांधना और थाली में उपस्थित हर चीज के बारे में बताया गया।


कार्यक्रम में बच्चों ने पैरोडी पर डांस किया, फूलों का तारो का सबका कहना है गीता गया, वही प्ले के माध्यम से श्री कृष्णा और द्रोपती के रक्षासूत्र की कहानी भी बताई।
प्रोग्राम में संचालक दीपक दुगाया, स्कूल हेड मंजू ठाकुर, स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।