---Advertisement---

विश्व मजदूर दिवस पर निकाली रैली, श्रमिकों का सम्मान किया

By
On:
Follow Us

इटारसी। एक मई मजदूर दिवस पर शहर के मजदूर संगठनों ने कार्यक्रमों का आयोजन किया। मजदूर संघ समिति द्वारा द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर तुलसी चौक से विश्व मजदूर दिवस पर रैली निकाली गई।

रैली में साथी हाथ बढ़ाना साथी रे गीत के साथ मजदूरों ने रैली निकाली। मजदूर यूनियन जिंदाबाद के नारे भी लगाए। तुलसी चौक स्थित मजदूर संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र चौरे और सचिव तुलसीराम कुशवाहा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विधायक डा. सीतासरन शर्मा ने पहुंचकर मजदूरों का स्वागत कर उन्हें बेहतर सेवा करने के लिए सम्मान पत्र दिए। मजदूरों ने विधायक से कहा कि वह ठंडी, गर्मी और वर्षा के मौसम में खुले आसमान के नीचे खड़े रहते हैं, इससे खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

मजदूरों की समस्या को देखते हुए विधायक ने आडिटोरियम पार्क मजदूर कार्यालय में शेड निर्माण एवं बैठने के लिए कुर्सी लगाने की बात कही।

शर्मा ने कहा कि मजदूरों की भलाई के लिए भाजपा सरकार जनहितैषी योजनाएं लागू कर हर हितग्राही को लाभ दे रही है, जबकि कांग्रेस ने कभी मजदूरों की परवाह नहीं की, कमलनाथ सरकार में गरीबों के लिए लागू योजनाओं का बजट रोक दिया गया, अंत्योदय ही भाजपा का लक्ष्य है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पीएम आवास योजना से मप्र में हजारों गरीब मजदूरों के पक्के आवास बन गए हैं।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, सभापति राकेश जाधव, भाजपा नेता भरत वर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजू सिकंदर ने किया। इधर शिवसेना नेता सुरेश करिया ने हर साल की तरह जयस्तंभ चौक पर मजदूरों के लिए भोजन का प्रबंध किया।

करिया ने बताया कि मजदूर दिवस पर हर साल मजदूर एकता के लिए यह भोजन आयोजित किया जाता है।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!