विस चुनाव में महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने निकाली रैली

Post by: Rohit Nage

  • – सीएमओ ने महिलाओं से कहा अपनी पसंद की सरकार बनायें
  • – प्रलोभन या बहकावे में आये बिना करें मताधिकार का प्रयोग
  • – मताधिकार आपकी ताकत है और नैतिक मतदान जिम्मेदारी

इटारसी। इस विधानसभा चुनाव में महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किये जा रहे प्रयासों और महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती रितु मेहरा ने नाला मोहल्ला के वार्डों में पहुंचकर वहां की महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मताधिकार आपकी ताकत है और नैतिक मतदान आपकी जिम्मेदारी। अपने पसंद की सरकार बनाने के लिए आपको अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए।

सीएमओ श्रीमती मेहरा ने कहा कि न सिर्फ स्वयं मतदान करें, वरन् अपने परिवार और आसपास की ऐसी बच्चियां जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गयी हो, उनके नाम भी मतदाता सूची में जुड़वाने की पहल करें और उनको भी मतदान के लिए प्रेरित करें। नाला मोहल्ला क्षेत्र के वार्ड 24, 25, 26 की महिलाओं को सीएमओ ने संबोधित किया और उनसे अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास के सहयोग से वार्डों में रैली निकाली निकाली गयी। रैली में बताया कि किसी भी प्रकार के बहकावे और प्रलोभन में न आते हुए अधिक से अधिक मतदान करें और अपनी पसंद की सरकार बनायें।

रैली में नगर पालिका और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और वार्डों की महिलाएं शामिल हुईं। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी श्रीमती प्रीति शुक्ला, बीएलओ और मतदान केन्द्र क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रहे।

इनका कहना है…

विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से आज महिलाओं को प्रेरित किया और मतदान केन्द्रों में महिला जागरुकता रैली भी निकाली। ऐसे ही कार्यक्रम आगे भी किये जाएंगे ताकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।

श्रीमती रितु मेहरा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी

Leave a Comment

error: Content is protected !!