रैली निकाली,अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रैली निकाली,अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने आज 1 मई मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में यूनियन ऑफिस से रेलवे स्टेशन आरक्षण कार्यालय तक रैली निकाली और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।कामरेड टीके गौतम, केके शुक्ला, महामंत्री प्रीतम तिवारी, प्रदीप मालवीय, दीपक कुमार, एमके अग्रवाल संदीप, तोसिफ खान, गोलू मैना, देवेंद्र खाड़े, शेख ताहिर, जीतू केवट, दीपक शर्मा, दीपक साल्वे मोहम्मद शरीफ, पंकज गुप्ता, दामोदर, सुमित सिंह, जितेंद्र अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में इटारसी के चारों शाखाओं के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम यूनियन कार्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर मालाओं से अमर ज्योति विधि का सम्मान किया एवं शहीदों को लाल सलाम प्रस्तुत किया। उसके बाद युवाओं ने यूनियन कार्यालय से आरक्षण कार्यालय तक रैली निकाली।
उल्लेखनीय है कि कामरेड मुकेश गालव के नेतृत्व में 1 मई मजदूर दिवस के उपलक्ष में टीआरएस सेट इटारसी डीजल शेड इटारसी में भी 1 मई मजदूर दिवस को मनाया गया एवं अमर शहीदों को शहादत दी गई एवं याद किया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: