हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत रैली निकाली, महिलाओं की गोद भराई की

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। वार्ड 16 में गर्भवती महिलाओं की सामूहिक रूप से गोद भराई का आयोजन किया जिसमें मुस्कान सिंह (Muskan Singh) व नीलोफर (Nilofar) की गोद भराई की गई। हर घर तिरंगा के अंतर्गत वार्ड 16 मालवीयगंज (Malviyaganj) में रैली निकाली गई एवं वार्डवासियों को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर वार्ड के सभी एवं एकीकृत महिला एवं बाल विकास सुपरवाइजर श्रीमती मीना गाठले (Mrs. Meena Gathle) उपस्थित थीं। स्वास्थ्य विभाग से आशा कार्यकर्ता रीता तिवारी (Rita Tiwari), आंगनवाड़ी कार्यकर्ता केतकी सेन (Ketki Sen), ज्योति मालवीय (Jyoti Malviya), सुनीता सिरोठिया (Sunita Sirothia), कुसुम चौहान (Kusum Chauhan), उषा जायवार (Usha Jaiwar), बबीता सराठे (Babita Sarathe) आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!