इटारसी। कल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस पर इटारसी में जिलेभर के आदिवासी संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य एकजुट होकर रैली निकालेंगे। रैली में शामिल होने के लिए गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार करके आदिवासी परिवारों को आमंत्रित किया है।
इटारसी में पुरानी इटारसी से एक रैली हर वर्ष निकाली जाएगी। इस रैली में जिले के शहरों और गांवों से बड़ी संख्या में आदिवासी महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग शामिल होंगे। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर द्वारा भी विश्व आदिवासी दिवस पर ग्रामीण अंचलों में रैली निकाली जाती है। मीडिया प्रभारी ने विनोद वारिवा बताया कि, 9 अगस्त एक त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है। गांव और शहर में, आदिवासी सांस्कृतिक रीति रिवाज परंपराओं, संवैधानिक अधिकार को संरक्षित करने, जंगल, जमीन, संविधान बचाओ की भावना के साथ पारंपरिक वेशभूषा, शस्त्र के साथ रैली निकाली जाएगी।
इधर आदिवासी ब्लाक केसला में सुखतवा पट ग्राउंड स्वास्थ्य केंद्र, हाई सैकेंड्री स्कूल, नीमखेड़ा रोड ग्राउंड पर समापन होगा। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर संगठन, प्रत्येक वर्ष सिवनी मालवा में रैली निकालता है, लेकिन इस वर्ष केसला सुखतवा में रैली पहुंचेगी जो सुबह 10:30 बजे से जमानी, धाईं, पीपलढाना, जुझारपुर, पुरानी इटारसी से 69 हाईवे होकर केसला, सुखतवा पहुंचेगी।