विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

Post by: Rohit Nage

Ram Naam Sankirtan and collective recitation of Hanuman Chalisa by VHP
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर में रामधुन संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। तत्पश्चात प्रसादी वितरित की और विधिवत रूप से साप्ताहिक सत्संग करने की रूपरेखा बनी।

उक्त अवसर पर जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी, जिला संयोजिका तरुणा सोनी, नगर अध्यक्ष महेश अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया, संतोष शर्मा, बजरंग दल नगर संयोजक संदीप यदुवंशी, श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम समिति संरक्षक मुकेश मिहानी, महेंद्र तिवारी, संदीप चौरे आदि उपस्थित रहे।

इसी प्रकार दुर्गावाहिनी नगर संयोजिका डॉली सांकरिया, नगर सेवा प्रमुख नंदनी राजपूत, ग्रामीण बाल संस्कार केन्द्र प्रमुख आशा गोस्वामी, ग्रामीण प्रचार प्रसार प्रमुख चंद्रकला नागवंशी, समाजसेविका अर्चना मालवीय, शीला मालवीय, विमला यादव, प्रीति यादव, रुक्मणी सोलंकी, दुगा, सविता आदि मातृशक्ति उपस्थित रहीं।

error: Content is protected !!