इटारसी। वर्धमान पब्लिक स्कूल में राम नवमी के अवसर पर हॉस्टल व नियमित विद्यार्थियों ने नृत्य नाटिका का मंचन किया।
इस अवसर पर नवरात्रि क्यों मनाई जाती है, और मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन चरित्र का वर्णन भी किया।
इस पूरी नृत्य नाटिका का उद्देश्य बच्चों को अपने संस्कारों से जोड़कर रखना था। इस अवसर पर वर्धमान ग्रुप संचालक प्रशांत जैन, रचना जैन व उपप्राचार्य पुष्पा रघुवंशी, आनंद जोशी, उदय पांडेय, योगिता, व वंदना गौतम, प्रीति तिवारी का विशेष योगदान रहा।