समापन समारोह में शामिल हुए तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा
इटारसी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Former Union Minister Ram Vilas Paswan) की स्मृति में पृथ्वी ग्रुप द्वारा तवा कॉलोनी मैदान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (Tennis Ball Cricket Competition) का समापन हो गया। यह प्रतियोगिता 6 फरवरी से प्रारंभ हुई थी जिसमें जिले भर 64 टीमों ने भाग लिया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं पृथ्वी ग्रुप के संयोजक अरविन्द कुणाल पासवान (Convenor Arvind Kunal Paswan) ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच इटारसी की चियर्स इलेवन एवं जीनियस इलेवन टीम के मध्य खेला। फाइनल में चियर्स इलेवन विजेता रही जिसे 21 हजार का नगद पुरस्कार एवं कप हासिल किया। उपविजेता जीनियस इलेवन को 11 हजार का नगद पुरस्कार व कप प्रदान किया। मुख्य अतिथि मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Chairman Piyush Sharma) ने मैदान पर पहुंचकर दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर युवा समाजसेवी पासवान ने मुख्य अतिथि को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मैदान पर व्याप्त असुविधाओं से अवगत कराया तो श्री शर्मा ने कहा कि खिलाडिय़ों को चिंता करने की बिलकुल आवश्यकता नहीं है, इन अपूर्ण कार्यों को जल्द ही पूरा करा दिया जाएगा। टूर्नामेंट में अंपायर रानू राजपूत, रवि राय, बंटी परवेज खान, गौरव परदेशी की निर्णायक भूमिका रही। मैच में कमेंटेटर के रूप में पूर्व रेल कर्मचारी राकेश पांडे की अनुकरणीय भूमिका रही। समापन समारोह में पृथ्वी ग्रुप सह-संयोजक लक्ष्मीनारायण गोयल, वरिष्ठ नागरिक संघ अध्यक्ष अनिल कुमार दुबे, संतोष पथरौट, रामू श्रीवास, तेज सिंह राजपूत, शिवू, बंटी चौरे, राजेश पटेल, आदर्श चौहान, गगन कहार, रोहित पटेल, पीयूष यादव उपस्थित रहे।