– सिवनी मालवा, सोहागपुर, पिपरिया के थाना प्रभारी बदले
नर्मदापुरम। जिले में कई निरीक्षकों को इधर से उधर किया है तो कुछ रिक्त स्थानों पर भी नियुक्ति हुई है। एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह (SP Doctor Gurkaran Singh) ने 5 निरीक्षकों को इधर से उधर किया है, जिसमें यातायात थाना प्रभारी उषा मरावी (Usha Maravi) को सिवनी मालवा (Seoni Malwa) थाना, स्टेशन रोड थाना प्रभारी रमजू उइके (Ramju Uike) को यातायात थाने की कमान सौंपी है।
सीहोर (Sehore) से ट्रांसफर होकर आई कार्यवाहक निरीक्षक कंचन सिंह ठाकुर (Kanchan Singh Thakur) सोहागपुर (Sohagpur) थाना, कार्यवाहक निरीक्षक विजय सनस (Vijay Sanas) को स्टेशन रोड थाना पिपरिया (Pipariya) और कार्यवाहक निरीक्षक नन्नेवीर सिंह (Nanneveer Singh) को पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) का प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक चंद्रकांत पटेल (Chandrakant Patel) का इंदौर (Indore) ट्रांसफर हुआ है।
निरीक्षक सज्जन सिंह मुकाती (Sajjan Singh Mukati) कार्यवाहक एसडीओपी बने गए हैं जिससे सिवनी मालवा और सोहागपुर थाना प्रभारी का पद रिक्त था। उषा मरावी पूर्व में भी सिवनी मालवा थाना प्रभारी रह चुकी है। उन्हें दूसरी बार सिवनी मालवा थाने की कमान सौंपी गई है। निरीक्षक कंचन सिंह ठाकुर बतौर एसआई पथरौटा थाना प्रभारी रह चुकी है।