इटारसी। नर्मदा एवं तवा नदी के संगम स्थल बांद्राभान में श्री चूनावाला साहू परिवार द्वारा रामसत्ता एवं भंडारा का आयोजन कल 7 नवंबर एवं 8 नवंबर को होगा।
आयोजन के विषय में रमेश के साहू ने बताया कि रेवा संगम धर्मशाला में रामसत्ता एवं भंडारा का आयोजन कल 7 नवंबर, सोमवार को प्रारंभ होगा और समापन 8 नवंबर मंगलवार को होगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से दोनों ही आयोजन में आने का अनुरोध किया है।