रैन बो पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव फ्यूजन का आयोजन 22 दिसंबर को

Post by: Rohit Nage

Ran Bo Public School's annual function 'Fusion' organized on 22nd December

इटारसी। रैन बो पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव फ्यूजन का आयोजन 22 दिसंबर रविवार को जगदंबा मैरिज गार्डन न्यास कालोनी में होगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी और मेले का आयोजन भी होगा।

स्कूल संचालक नीलेश जैन ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। 12:30 से 1:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। दोपहर 1:30 बजे से प्रदर्शनी लगायी जाएगी। इस दौरान मेला भी लगेगा जिसमें फूड स्टॉल्स, फन गेम्स भी होंगे।

error: Content is protected !!