इटारसी। नयायार्ड की मालवीयनगर कालोनी में कहीं से भटककर या अपनी मां से बिछुड़कर हिरण का एक बच्चा आ गया। कालोनी के निवासी मदन वर्मा की सूचना पर वन विभाग की टीम ने जाकर उस बच्चे का रेस्क्यू किया।
वनपरिक्षेत्र अधिकारी इटारसी श्रेयांश जैन स्वयं इस बच्चे की देखभाल कर रहे हैं और वे अपने हाथों से ही इसे दूध पिला रहे हैं। फिलहाल हिरण का यह बच्चा वन कार्यालय में है और रेंजर की देखरेख में है।
रेंजर श्री जैन के मुताबिक हिरण (ब्लैक बक) का यह बच्चा 3 से 5 दिन का है, जो अपनी मां से बिछड़ गया है। जल्द उसे हिरणों के झुंड में सकुशल जंगल में छोड़ा जाएगा।