रंगोली मेकिंग कॉम्पिटिशन
रंगोली मेकिंग कॉम्पिटिशन 30 को
इटारसी। मां नर्मदा एजुकेशन ग्रुप (Maa Narmada Education Group) के तत्वावधान में रंगोली मैकिंग प्रतियोगिता (Rangoli Making Competition) कल 30 अक्टूबर, शनिवार को सुबह 10 बजे से मां नर्मदा कालेज गोंची तरोंदा रोड (Maa Narmada College Gonchi Taronda Road) मेहरागांव में होगा।
संचालक दीपक अग्रवाल (Director Deepak Agarwal) ने बताया कि प्रतियोगिता सभी के लिए है। इसमें शामिल प्रतिभागियों को अपनी रंगोली साथ लेकर जाना होगा या वहां स्टाल्स भी मौजूद रहेगा जहां से रंगोली खरीदी जा सकती है। प्रतिभागी को वाट्सअप नंबर 9981593947 पर पंजीयन कराना होगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1100 रुपए, द्वितीय 700 ओर तीसरा पुरस्कार पांच सौ रुपए है। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार भी रहेंगे।
TAGS Hot News