मतदाता जागरूकता अंतर्गत रंगोली, मेहंदी एवं वाद विवाद प्रतियोगिता हुईं

मतदाता जागरूकता अंतर्गत रंगोली, मेहंदी एवं वाद विवाद प्रतियोगिता हुईं

नर्मदापुरम। शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय (Government Home Science Post Graduate Leading College) नर्मदापुरम (Narmadapuram) में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) एवं स्वीप नोडल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसएस रावत (SS Rawat)के निर्देशन में शनिवार को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एनएसएस (NSS) के सहयोग से एवं साक्षरता निर्वाचन क्लब के सहयोग से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब अंतर्गत रैली निबंध स्लोगन पोस्टर व्याख्यान क्विज का आयोजन निरंतर किया जा रहा है एवं इसी श्रंखला में रंगोली प्रतियोगिता, मेंहदी, वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम संजना सिंह ठाकुर, द्वितीय प्रियांशी गौर एवं तृतीय डॉली पवार ने स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. हर्षा चचाने एवं कैंपस एंबेसडर कुमारी पूजा कुमारी शिवानी क्लब की सदस्य डाली कीर्ति रिया एवं अन्य सदस्य उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: