
रंगोली ,चित्रकला, कविता प्रतियोगिता का आयोजन
सिवनीमालवा। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम My Voice,Our Equal Future है। इस अवसर पर परियोजना सिवनी मालवा के अंतर्गत सेक्टर चतरखेड़ा ग्राम राजोराकुर्मी आंगनवाड़ी में( PANKH) P- Protection A-Awareness N-Nutrition K-knowlage, H-Hygien की अवधारणा पर मेहंदी रंगोली चित्रकला निबंध कविता प्रतियोगिता करवाई गई।एवं साथ ही शाला त्यागी बालिकाओं को इस कार्यक्रम के माध्यम से आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित महिला बाल विकास विभाग सुपरवाइजर श्रीमती चंद्रकिरण डोले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मनीषा उईके सहायिका अलका सराठे बालिकाओं में शिवानी गौर अंजलि, हरियाली ,पायल, हरियाले ईशा सराठे पलक गौर शिवानी गौर आदि उपस्थित रही।
TAGS International Girl's DayInternational Girl's Day: Honors for girls news in hondipaintingpoetry competition organizedrangoliअंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस