---Advertisement---

स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई रैंक सेरेमनी

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। आज स्प्रिंगडेल्स सीनियर सैकंड्री स्कूल (Today Springdales Senior Secondary School) में एनसीसी रैंक सेरेमनी (NCC Rank Ceremony) का आयोजन किया जिसमें मुख्यातिथि एनसीसी (NCC) 13 एमपी बटालियन (13 MP Battalion) सूबेदार मोहर सिंह (Subedar Mohar Singh) एवं डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ आशीष चटर्जी (Director Principal Dr. Ashish Chatterjee), स्कूल प्रिंसिपल मोना चटर्जी (School Principal Mona Chatterjee), जनरल मैनेजर सोनल सोखी (General Manager Sonal Sokhi), वाइस प्रिंसिपल लक्ष्मी पलोहिया (Vice Principal Lakshmi Palohia) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया।

रैंक सेरिमनी (rank ceremony) के अंतर्गत कैडेट प्रेम सोनी को सार्जेंट, वैभव अग्रवाल एवं सानिध्य मिश्रा को कॉरपोरल (सीपीएल) तथा अंशुमान चटर्जी एवं आर्यमन चौहान को लांस कॉरपोरल (एलसीपीएल) की रैंक से प्रदान की गई। मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि उन्होंने जाट रेजीमेंट में रहते हुए एथेलिटिक्स में तीन बार अपने रेजीमेंट को ट्रॉफी दिलवाई है। उन्होंने कहा कि दौड़ एक कला है। अलग-अलग दौड़ के लिए अलग-अलग प्रोग्राम बनाए जाते है। एनसीसी में रहते हुए भी अलग-अलग क्षेत्र में बच्चे अपना हुनर दिखाकर अपनी प्रतिभा में विकास कर सकते हैं।

विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय रहा कि कॉरपोरल वैभव अग्रवाल ने फायरिंग में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण राष्ट्रीय स्तर के थल सैनिक कैंप में चयनित हुआ और वर्तमान में वह दिल्ली के नेशनल कैंप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहा है। इस अवसर पर डॉ आशीष चटर्जी ने रैंक सेरेमनी को संबोधित करते हुए बताया कि एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा ऑर्गेनाइज्ड प्रोग्राम है। एनसीसी एकता और अनुशासन का पाठ सिखाता है। एनसीसी में भर्ती होने का एकमात्र उद्देश्य अनुशासन में विकास करना ही नहीं, अपितु भावी जीवन के हर मोड़ पर स्वयं को तैयार रखना भी है, जो भी विद्यार्थी एनसीसी से जुड़ता है, उसके जीवन के मार्ग स्वत: ही प्रशस्त होते जाते हैं।

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन स्कूल जनरल मैनेजर सोनम सोखी द्वारा किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका महिंदर कौर ने किया। रैंक होल्डर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन स्कूल एनसीसी सीटीओ शेख कमर ने किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी रैंक होल्डरों ने एनसीसी अधिकारी कमर के साथ बटालियन जाकर कमान अधिकारी कर्नल हरप्रीत सिंह को रिपोर्ट किया। कमान अधिकारी ने सभी रैंक होल्डरों को पेन उपहार में देते हुए शुभकामनाएं दीं।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!