तीनो आरोपियों को किया गिरफ्तार
बनखेड़ी। बनखेड़ी ब्लॉक के ग्राम नंदना परसवाड़ा (Nandna Paraswada) में एक विक्षिप्त महिला (Mentally challenged woman) के साथ तीन युवकों द्वारा बलात्कार करने की घटना सामने आई है। ग्राम नंदना परसवाड़ा निवासी प्रेम नारायण पिता गजचरण पटेल 49 वर्ष ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि नंदना परसवाड़ा ग्राम की मानसिक तौर पर कमजोर महिला ममता पटेल (Mentally challenged woman) के साथ दुष्कर्म हुआ है।
प्रेम नारायण के अनुसार सड़क किनारे हाकम सिंह के खेत की मेड पर मुकेश पिता धर्मदास गुर्जर निवासी सुरेलारणधीर, हल्कू उर्फ अखिलेश पिता लक्ष्मी प्रसाद गुर्जर, नन्हे पिता छिदामीलाल चौधरी दोनों निवासी रिछैड़ा कला ने ममता के साथ बलपूर्वक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उनके द्वारा आवाज लगाने पर गांव के अरविंद पटेल, हेमराज, प्रेमवीर, उमेद पटेल,हरनाम पटेल भी इस घटना के गवाह हैं। इस घटना की प्रेम नारायण पटेल ने पुलिस थाने जाकर रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने धारा 376 डी आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मानसिक तौर पर कमजोर महिला के साथ दुष्कर्म के मामले को एसपी (SP) ने बड़ी गंभीरता से लिया और उनके निर्देशन पर 12 घंटे के अंदर एसडीओपी शुभेंदु जोशी (SDOP Shubhendu Joshi) सहित पूरी टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।