इटारसी। केन्द्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (Union Ministry of Home Affairs Government of India) के आदेश से 107 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स की बी/107 समवाय की एक प्लाटून कमांडेंट मनोज कुमार गुप्ता (Platoon Commandant Manoj Kumar Gupta) के निर्देश पर सहायक कमांडेंट मंगला प्रसाद (Assistant Commandant Mangala Prasad) के नेतृत्व में जिले के दौरे पर है। आज यह फोर्स इटारसी थाने पहुंची और विभिन्न जानकारियां एकत्र की।
इस दौरान सहायक कमांडेंट मंगला प्रसाद ने जानकारी दी कि परिचय अभ्यास के दौरान इलाके की भौगोलिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक आदि जानकारियां एकत्र की जा रही हैं ताकि भविष्य में कोई घटना या साम्प्रदायिक तनाव, दंगा आदि की स्थिति में विधिवत तरीके से उस पर नियंत्रण किया जा सके। टीम के सदस्य जनसंख्या, साक्षरता, निरक्षरता, सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील इलाकों तथा बलवाईयों की सूची तैयार करेगी। टीम ने आज सिविल प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ सामन्जस्य बनाकर विपरीत परिस्थिति में कार्य करने की दृष्टि से कुछ क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। उन्होंने बताया कि बल की 15 बटालियनें हैं जो विभिन्न संवेदनशील शहरों में स्थित है। इसके कार्य करने के प्राथमिक तथा द्वितीय टास्क होते हैं।