जिले में 10 हजार युवाओं को राष्ट्रीय बजरंग दल सदस्यता दिलाएगा

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (International Hindu Council) राष्ट्रीय बजरंग दल (Rashtriya Bajrang Dal) नर्मदापुरम (Narmadapuram) की जिला बैठक आज रामजी बाबा धर्मशाला (Ramji Baba Dharamshala) में संपन्न हुई बैठक में आगामी कार्य योजना में विस्तार से चर्चा हुई। राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत मंत्री जगवीर राजवंशी (Jagveer Rajvanshi) ने बताया कि संगठन हर विकासखंड स्तर तक अखंड भारत के कार्यक्रम करेगा। राष्ट्रीय बजरंग दल नर्मदापुरम के अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम की विस्तृत योजना बनाई। बैठक में संगठन विस्तार की योजना बनाइ है।

नर्मदापुरम जिले में 1 हजार हनुमान चालीसा केंद्र संचालित होंगे, हनुमान चालीसा केंद्र में आने वाले सभी हिंदू भाइयों को राष्ट्रीय बजरंग दल की सदस्यता दिलाएंगे। संगठन विस्तार की दृष्टि से नर्मदापुरम जिले में निम्न कार्यकर्ताओं की नियुक्तियां की गई। राष्ट्रीय महिला परिषद श्रीमती कविता राजपूत को राष्ट्रीय महिला परिषद जिलाध्यक्ष, पीयूष को राष्ट्रीय छात्र परिषद जिलाध्यक्ष, कोमल राम मालवीय, मोहित चौरे नगर सचिव, संदीप सोनकर महामंत्री, रवि सैनी ग्राम जमानी सत्संग केंद्र प्रभारी एवं प्रखंड मंत्री, बजरंग दल इटारसी वंश नाथ नगर सचिव राष्ट्रीय बजरंग दल होशंगाबाद, कृष्ण प्यासी नगर सचिव, प्रिंस सराठे सदस्य, दीवान गुप्ता सदस्य, अनुग्रह तिवारी सदस्य बनाये।

जिला बैठक में मूलचंद साध प्रांत महामंत्री, जगबीर राजवंशी प्रांत मंत्री, मुकेश शरण प्रांत संगठन मंत्री, सुरेंद्र सिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष, ओम प्रकाश राणा विभाग महामंत्री, विनोद कसार, गजेंद्र राव विभाग मंत्री, राजीव गौर जिला अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद नर्मदापुरम, अजय ठाकुर जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, धीरज चौकसे जिला मंत्री नर्मदा पुरम सहित जिला टोली कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!